टॉप न्यूज़

स्विट्जरलैंड में आग कैसे लगी, कितने मरे, घंटों बाद भी नहीं बता पा रहे अधिकारी

बार ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ में हुई इस घटना में अपुष्ट खबरों में 40 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की बात कही गयी है।

क्रांस मोंटाना (स्विट्जरलैंड) : स्विट्जरलैंड के एक बार में नव वर्ष समारोह के दौरान लगी आग में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है। हालांकि अपुष्ट खबरों में मृतकों की संख्या 40 बतायी गयी है।

बार ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ में हुई इस घटना में हताहतों की सटीक संख्या के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

नए साल के जश्न के दौरान लगी आग के कारणों के बारे में कोई भी दावा करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन जांचकर्ताओं ने हमले की आशंका से इनकार किया है। वैलिस कैंटन के अटॉर्नी जनरल बीट्रिस पिलोड ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि वह फिलहाल इस बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सकती कि आग में कितने लोग मारे गए हैं।

घायलों से भर गया ऑपरेशन थियटर

क्षेत्रीय काउंसलर मैथियास रेनार्ड के अनुसार, घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि क्षेत्रीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई और ऑपरेशन थिएटर जल्द ही पूरी तरह से भर गए। स्कीइंग करने वाले पर्यटकों से भरे स्विस आल्प्स क्षेत्र में, अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से आने वाले दिनों में सावधानी बरतने का आह्वान किया है ताकि ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

आग लगने को लेकर स्पष्टता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि बार में लगी आग के कारणों के बारे में कोई भी दावा करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन हमले की आशंका नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर और एम्बुलेंस घटनास्थल पर तुरंत हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में अलग-अलग देशों के नागरिक भी शामिल हैं। वैलिस कैंटोनल पुलिस के कमांडर फ्रेडरिक गिस्लर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम बेहद दुखी हैं।’’

SCROLL FOR NEXT