घायल पूर्वा आश को अस्पताल ले जाती हुईं स्थानीय महिलाएं 
टॉप न्यूज़

चुंचुड़ा में टोटो में सवार महिला को अगवा करने की कोशिश

महिला ने खतरे को भांपते हुए टोटो से लगाई छलांग

हुगली : चुंचुड़ा पालिका के वार्ड नंबर 11 जगुदासपाड़ा की रहने वाली पूर्वा आश अपने बेटे को स्कूल से लाने के लिए निकली थी। उनका बेटा बंडेल के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ता है। पूर्वा टोटो से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान टोटो चालक युवक ने कथित तौर पर टोटो में किसी रासायनिक पदार्थ का छिड़काव कर दिया जिससे महिला बेहोशी की स्थिति में जाने लगी। खतरे को भांपते हुए महिला ने साहस दिखाकर टोटो से छलांग लगा दी और घायल हो गई। टोटो चालक उसे बंडेल की ओर न ले जाकर कपासडांगा की ओर ले जा रहा था, जिससे महिला को शक हुआ। उसी समय कपासडांगा में उनके ही इलाके की एक अन्य महिला वहां से गुजर रही थीं, जिसने पूर्वा को पहचान लिया। उसने सूझ-बूझ दिखाते हुए टोटो की चाबी निकाल ली। फिर आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोगों ने टोटो चालक को पकड़ लिया और महिला के घर पर सूचना दी। इसके बाद उसी टोटो में घायल पूर्वा को वापस जगुदासपाड़ा लाया गया। वहां टोटो चालक को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गयी। चुंचुड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टोटो ड्राइवर को टोटो सहित हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूर्वा आश ने बताया, “टोटो चालक बार-बार कह रहा था कि पकड़कर बैठिए, रास्ता खराब है। वह बार-बार पीछे मुड़कर मुझसे बात करने की कोशिश कर रहा था। फिर उसने एक शीशी निकाली जिससे बहुत तीखी बदबू आने लगी। मेरी आंखें भारी होने लगीं। तभी मुझे अपने बेटे की याद आई और मैंने बिना देर किए टोटो से छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT