टॉप न्यूज़

भारी बारिश से एशियन हाईवे का हिस्सा ढहा, ब्रिज की स्थिति खतरनाक

सन्मार्ग संवाददाता

बीरपाड़ा : भारी बारिश से अलीपुरदुआर जिले के बीरपाड़ा इलाके में एशियन हाईवे 48 का काफी हिस्सा ढह गया है और ब्रिज की स्थिति भी खतरनाक हो गयी है। इस खतरनाक स्थिति में जोखिम उठाते हुए वाहनों की आवाजाही चल रही है। ऐसे में देर रात को हुई भारी बारिश के कारण अलीपुरदुआर जिले के बीरपाड़ा गरगंडा ब्रिज से सटे इलाके में एशियन हाईवे ढह गया। बताया जा रहा है कि सड़क का करीब तीस फीट हिस्सा ढह गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूम हो कि यह एशियन हाईवे सिलीगुड़ी और गुवाहाटी जाने वाली सबसे व्यस्त सड़क है। इस सड़क पर 24 घंटे वाहन चलते रहते हैं। देर रात को ब्रिज से सटी सड़क का काफी हिस्सा ढह जाने से आवाजाही पर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द सड़क की मरम्मत की जाए।

SCROLL FOR NEXT