मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता:
गंगासागर मेले की भीड़ समाप्त होते ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने आउट्राम घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया। मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए केएमसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी।
सफाई अभियान में केएमसी के कर्मी पूरे जोश और समर्पण के साथ जुटे हुए थे। जहां-जहां मेला आयोजित किया गया था, उन सभी स्थानों के साथ-साथ घाट के बाहर के इलाकों में भी सफाई की गई। सड़कें, फुटपाथ, घाट की सीढ़ियां और आसपास के खुले स्थानों से कचरा हटाया गया। कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर उचित तरीके से निस्तारित किया गया।
केएमसी अधिकारियों ने बताया कि मेले के बाद महानगर में स्वच्छता बनाए रखना निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अभियान का उद्देश्य केवल कचरा हटाना ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह शहर की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
कर्मियों ने घंटों मेहनत कर घाट और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने में योगदान दिया। निगम ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में भी इस क्षेत्र की सफाई पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही निगम ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अपील की कि वे कचरे को उचित स्थान पर डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
केएमसी का यह अभियान यह संदेश भी देता है कि बड़े आयोजनों के बाद सफाई और पर्यावरण संरक्षण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आउट्राम घाट का यह सफाई अभियान शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करता है, ताकि नागरिक और प्रशासन मिलकर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर सकें।