MTS के सुसाइड नोट में दो अफसरों यौन शोषण
सुसाइड नोट में ‘आरोपित’ एक अफसर ने भी की खुदकुशी
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 2 लोगों की आत्महत्या के मामले में ईटानगर राजधानी क्षेत्र के पूर्व उपायुक्त टी पोटोम को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पोटोम पिछले 2 दिन ‘फरार’ थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की थी।
पोटोम ने निरजुली थाने में आत्मसमर्पण किया
पापुम पारे की पुलिस अधीक्षक (SP) नीलम नेगा ने बताया कि दिल्ली सरकार में विशेष सचिव (PWD) पोटोम ने सोमवार सुबह निरजुली थाने में आत्मसमर्पण किया और उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को मामले का खुलासा होने के बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पाया था। मामला एक युवा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) गोमचू येकर की मौत से संबंधित है, जिसने 23 अक्टूबर को निरजुली के लेखी गांव में अपने किराये के घर में आत्महत्या कर ली थी।
उत्पीड़न और जबरदस्ती करने का आरोप
घटनास्थल पर मिले हाथ से लिखे नोट में 2 सीनियर अधिकारियों पोटोम और ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लिकवांग लोवांग द्वारा उत्पीड़न और जबरदस्ती किये जाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि लोवांग ने भी उसी दिन लोंगडिंग जिले में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शुरू में निरजुली थाने में BNS की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। बाद में परिवार ने दावा किया कि कई सुसाइड नोट बरामद किये गये थे, जिनमें येकर ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये थे।
सुसाइड नोट में HIV का जिक्र
सुसाइड नोट में येकर ने आरोप लगाया कि लंबे समय तक उनका यौन शोषण व उत्पीड़न किया गया। उन्होंने दावा किया कि लंबे समय तक अपमान, दबाव व धमकियों के कारण वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुए हैं। नोट में अंतरंग संबंधों, हेराफेरी सहित विभिन्न आरोप लगाये गये हैं। नोट में लिखा था कि उन्हें HIV हो गया था और एक अधिकारी ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और ब्लैकमेल किया। येकर ने दावा किया कि उन्हें एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था, जिसे बाद में पूरा नहीं किया गया।