नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इंडियन एयरफोर्स ने डिफेंस मिनिस्ट्री से सितंबर 2023 में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स प्रचंड की मांग की थी। रक्षा मंत्रालय ने आज वायुसेना की इस मांग को हरी झंडी दिखा दी है। सरकार ने 156 मेड एन इंडिया एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। 28 मार्च शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।
45,000 करोड़ रुपये का है सौदा
आपको बता दें कि 156 मेड इन इंडिया प्रचंड हेलीकॉप्टर के लिए कैबिनेट ने 45,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है। इस डील के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से भारतीय सेना और वायुसेना के लिए 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदे जाऐंगे। इन 156 हेलीकॉप्टर में से 90 भारतीय थल सेना के पास जाऐंगे और 66 भारतरीय वायुसेना को मिलेंगे।
Mi-35 और Mi-25 हेलिकॉप्टरों को हटाया जाएगा
एलसीएच हेलिकॉप्टरों की तैनाती के बाद पुराने Mi-35 और Mi-25 हेलिकॉप्टरों को हटा दिया जाएगा। यह दोनों हेलिकॉप्टर रूस ने बनाए थे। इन दोनों का उपयोग वायु सेना काफी पहले से करती आ रही है। अब तक इनके एक स्क्वॉड्रन को खत्म कर दिया गया है क्योंकि इनकी जगह पर बोईंग का एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टर तैनात किया गया हैं।