सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुररम : मिन्नी बे मेन रोड पर सेना के ट्रक ने कई वाहनों की टक्कर मार दी, जिससे कम से कम तीन निजी वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कथित तौर पर तेज गति से जा रहा सेना का ट्रक समय पर रुकने में विफल रहा और एक खड़े वाहन से टकरा गया। टक्कर के कारण चेन रिएक्शन हुआ, जिससे तीन अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आगे के वाहन लगभग 30 किमी/घंटा की सामान्य गति से चल रहे थे और यातायात सुचारु रूप से चल रहा था। एक वाहन द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहा सेना का ट्रक प्रभावी रूप से ब्रेक लगाने में विफल रहा, जिससे दोनों वाहन आपस में टकरा गए।