टॉप न्यूज़

आज मरीना पार्क में आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा एसवाईए

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : खेल और युवा मामले विभाग, अंडमान और निकोबार प्रशासन, यूडी के सहयोग से शनिवार को यानी आज मरीना पार्क, श्री विजयपुरम में एक रोमांचक आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा और इसमें ताकत, सहनशक्ति और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन होने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट द्वीपों के सभी महत्वाकांक्षी आर्म रेसलर, खेल और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए खुला है। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता से कहीं अधिक ताकत-आधारित खेलों को बढ़ावा देने और युवा एथलीटों को स्वस्थ, प्रतिस्पर्धी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक आंदोलन है। निष्पक्ष खेल और रोमांचक मुकाबलों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभागी छह अलग-अलग भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। हालांकि प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां पहले भेज सकते हैं या मौके पर ही पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए या प्रविष्टियां जमा करने के लिए उदय शंकर दास से 99332 41963 पर संपर्क कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT