टॉप न्यूज़

ग्रुप सी-डी पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

ग्रुप सी में 2,989 और ग्रुप डी में 5,488 पद रिक्त

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पूजा समाप्त होते ही पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने कुल 8,477 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आवेदन की शुरुआत 3 नवंबर से करने का आदेश दिया है।

ग्रुप सी और ग्रुप डी में कुल रिक्त पद

स्कूल सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप सी के लिए 2,989 और ग्रुप डी के लिए 5,488 पद रिक्त हैं। कुल मिलाकर 8,477 पदों पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवार 3 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे, जो 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित है। आवेदन की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

भर्ती प्रक्रिया और साक्षात्कार

भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अंतिम पैनल सूची जारी की जाएगी। आयोग ने यह भी बताया कि प्रतीक्षा सूची की अवधि पहली काउंसलिंग से एक वर्ष और उसके बाद आवश्यकतानुसार छह महीने, यानि कुल डेढ़ वर्ष तक जारी रह सकती है।

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का बयान पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "स्कूल सेवा आयोग ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश और राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की निगरानी में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आवेदन करने वाले सभी युवा-युवतियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।"

आवेदन तिथि में हुई बदलाव की जानकारी

इससे पहले 29 अगस्त को स्कूल सेवा आयोग ने सूचित किया था कि आवेदन 16 सितंबर से शुरू होंगे और 31 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। लेकिन 17 सितंबर को जारी एक नई अधिसूचना में कहा गया कि फिलहाल आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस कारण ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पश्चिम बंगाल के स्कूल शिक्षा क्षेत्र में यह भर्ती नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT