Munmun
टॉप न्यूज़

विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में एएनटीसीसी की शोक सभा

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार प्रादेशिक कांग्रेस समिति ने अहमदाबाद में 12 जून को हुई दुखद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में एक शोक सभा आयोजित की। यह शोक सभा पोर्ट ब्लेयर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गयी। इस सभा के दौरान एएनटीसीसी के अध्यक्ष रंगलाल हलदर, अभियान समिति के अध्यक्ष टीएस भास्कर, वरिष्ठ पार्टी नेता, एएनटीसीसी के मुख्य प्रवक्ता, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस नेता, शहर कांग्रेस नेता, अल्पसंख्यक विभाग के नेता, एसवीपीएमसी पार्षद, जिला परिषद सदस्य और कार्यकर्ताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।

SCROLL FOR NEXT