टॉप न्यूज़

मेरठ में एक और मुस्कान ! प्रेमी के साथ मिलकर पति को किया साप के हवाले

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया सब साफ

मेरठ- जनपद में सौरभ हत्याकांड के बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित की हत्या कर दी। महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसको लेकर अमित से उसका अक्सर झगड़ा होता था। तीन दिन पहले भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने एक हजार रुपये में गांव के एक युवक से सांप खरीदा और उसे अमित की कमर के नीचे रख दिया, ताकि उसकी मौत को सर्पदंश का मामला दिखाया जा सके। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है और बुधवार देर रात तक दोनों से पूछताछ चलती रही। पुलिस कुछ अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब साफ हो गया

गांव अकबरपुर सादात में रविवार सुबह अमित का शव चारपाई पर पाया गया। सुबह उनके पांच वर्षीय बेटे अनिकेत ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वह रोने लगा। शोर सुनकर परिजन पहुंचे और देखा कि अमित की कमर के नीचे एक सांप मौजूद था। इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया।अमित के चेहरे, गर्दन और नाक पर चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सांप के काटने के कोई निशान नहीं पाए गए, जिससे स्पष्ट हो गया कि मौत सर्पदंश से नहीं हुई। डॉक्टरों ने बताया कि अमित की मौत गला दबाने से हुई है।

इसके बाद बुधवार सुबह एसओ इंदु वर्मा ने अमित की पत्नी रविता को थाने बुलाया और बंद कमरे में लंबी पूछताछ की। उन्होंने उस युवक से भी सवाल किए, जिससे अमित की पहले झड़प हुई थी। अमित के चाचा, भाई और अन्य परिजनों से भी पूछताछ की गई। एसओ ने फिर अमित के घर जाकर मौके की जांच की और हर सदस्य से चारपाई और सांप से जुड़ी जानकारी ली। जिसने सबसे पहले अमित का शव देखा था, उससे भी सवाल किए गए। देर शाम को पुलिस ने रविता और गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

सख्ती से पूछा तो कुबूल की वारदात

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान अमित की पत्नी रविता ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद, बचने के लिए उन्होंने गांव के एक सपेरे से एक हजार रुपये में सांप खरीदा और प्रेमी ने उसे अमित की कमर के नीचे दबा दिया। बाद में सुबह सांप के काटने से मौत का शोर मचाया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा, पुलिस अन्य परिवारजनों से भी पूछताछ कर रही है।

SCROLL FOR NEXT