जॉय महापात्रा की फाइल फाटो। 
टॉप न्यूज़

बांग्लादेश में एक और हिन्दू की हत्या

पहले पीट-पीटकर अधमरा किया, फिर जहर पिला दिया, इस सप्ताह ऐसा तीसरा मामला

ढाका: बांग्लादेश में हिन्दुओं का खून बहाया जा रहा है। कट्टपंथियों ने अब सुनामगंज जिले के भांगडोहार गांव में एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में उसे जहर पिलाकर हत्या कर दी। बीते 22 दिनों में 7वीं और इस सप्ताह हिन्दू युवक की हत्‍या का तीसरा मामला है। मृतक की पहचान जॉय महापात्र (19) के तौर पर हुई है। जॉय के परिजनों ने अमीरुल इस्लाम नाम के शख्स पर आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि जॉय ने अमीरुल इस्लाम की दुकान से 200 हजार में एक मोबाइल खरीदी थी। जिसका वह किस्तों में भुगतान कर रहा था। उसे अंतिम किस्त इसी सप्ताह देना था लेकिन उसे चुकाने में देर हो रही थी। इसको लेकर दुकानदार अमीरूल ने उसे गुरुवार को अपनी दुकान पर बुलाया और मोबाइल छिन ली। उसने जॉय को शाम को पैसे लेकर बुलाया। संध्या समय जब जॉय दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने साथियों के साथ जॉय पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे दौडा-दौड़ा कर पीटा गया। अधमरा हो जाने पर कट़्टरपंथियों ने उसे जहर दे दिया। बाद में परिजनों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

इसके पहले 3 जनवरी 2026 को (शरीयतपुर) के रहने वाले खोखन चंद्र दास की मौत हो गई। इन्हें कट्टरपंथियों ने बेरहमी से पिटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। वहीं, 5 जनवरी को जशोर निवासी पत्रकार और फैक्ट्री मालिक राणा प्रताप बैरागी की सरेआम सिर में गोली मारकर और गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी हफ्ते किराने की दुकान चलाने वाले नरसिंगदी निवासी मणि चक्रवर्ती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है।

SCROLL FOR NEXT