टॉप न्यूज़

अंडमान के हिंदू राष्ट्र शक्ति ने गोहत्या निषेध कानून में संशोधन की मांग

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान के हिंदू राष्ट्र शक्ति के राज्य युवा अध्यक्ष अंगशुमान रॉय ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल, सांसद, मुख्य सचिव एवं उपायुक्त (दक्षिण अंडमान) को पत्र लिखकर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह गोहत्या निषेध विनियमन 1967 को सशक्त करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान कानून में केवल दो वर्ष की सजा या एक हजार रुपये का जुर्माना है, जो पर्याप्त नहीं है। यह धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है और द्वीपों के पर्यावरण संतुलन को प्रभावित करता है। हिंदू राष्ट्र शक्ति ने मांग की है कि कानून में संशोधन कर सख्त दंड शामिल किया जाए, जैसे कि न्यूनतम तीन वर्ष की सजा, अधिकतम सात वर्ष तक और जुर्माना एक लाख रुपये से कम न हो। यह अपराध गंभीर और गैर-जमानती घोषित किया जाए। पत्र में यह भी मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया शुरू कर इसे संसद में पारित किया जाए ताकि हिंदू भावनाओं के साथ-साथ पर्यावरणीय संरक्षण भी सुनिश्चित हो।


SCROLL FOR NEXT