सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की बहुचर्चित “गणेश भोग यात्रा” 2025 की तैयारी का श्रीगणेश रविवार की शाम हुआ। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का नेतृत्व अंडमान के प्रशिद्ध शेफ और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अश्वर पाल सिंह तथा उनकी संस्था “फोर सीज़ंस” टीम ने किया। इस बार आयोजन का लक्ष्य है—2,500 किलो वजनी एकल लड्डू तैयार कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, मीडिया प्रतिनिधियों और फोर सीज़ंस टीम के सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य मंच संचालन करते हुए आयोजकों ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों को याद किया, जब 2,144 किलो का लड्डू नेताजी क्लब पंडाल में चढ़ाया गया था और उसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स - लंदनऔर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था। शेफ अश्वर पाल सिंह ने मंच से कहा कि “हमने एक बार फिर ठाना है कि अंडमान से दुनिया तक हमारी भक्ति और एकजुटता की पहचान पहुंचे। इस बार हमारा लक्ष्य 2,500 किलो का लड्डू बनाना है, जो पहले से कहीं अधिक बड़ा और मजबूत होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बन गया है। इस वर्ष की गणेश भोग यात्रा की थीम ‘शिक्षा’ रखी गई है। आयोजकों ने बताया कि पंडाल को शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाले प्रतीकों से सजाया जाएगा। मंच पर विचार साझा करते हुए टीम के सदस्यों और उपस्थित मेहमानों ने सुझाव दिए कि पंडाल में एक “शिक्षा वृक्ष” बनाया जाए, जिसकी शाखाओं पर किताबें, पेंसिलें, लैपटॉप और डिजिटल शिक्षा के प्रतीक झूलते रहें। साथ ही, परंपरागत गुरुकुल शिक्षा पद्धति से लेकर आज की तकनीकी शिक्षा प्रणाली तक का सुंदर संयोजन प्रदर्शित किया जाएगा। फोर सीज़ंस टीम ने बताया कि 21 अगस्त से मूर्ति स्थापना और लड्डू निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो चरणबद्ध तरीके से 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन नेताजी क्लब में समापन तक चलेगी। कार्यक्रम के दौरान 25 और 26 अगस्त को विशेष सांस्कृतिक संध्याएं, डांडिया नाइट और बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगींअंत में कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजकों ने घोषणा की कि इस वर्ष लड्डू निर्माण के लिए मजबूत आधार बनाया जाएगा ताकि वह वजन सह सके और सुचारु रूप से यात्रा में नेताजी क्लब तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए भारी क्रेन की व्यवस्था की जा रही है ।