सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : 7वें राज्य स्तरीय अंडर-17 बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट का नेताजी स्टेडियम में रोमांचक समापन हुआ, जहां लिटिल अंडमान की टीम ने बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले में कार निकोबार पर 2-0 की शानदार जीत के साथ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों ने असाधारण कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, लेकिन लिटिल अंडमान ने मैच के महत्वपूर्ण क्षणों को भुनाते हुए दो गोल किए और डिफेंस में मजबूती से खड़े होकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ लिटिल अंडमान ने प्रतिष्ठित सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान अर्जित किया है, जिसका आयोजन अगस्त/सितंबर 2025 में नयी दिल्ली में किया जाएगा। कार निकोबार के लिए यह मुश्किल मामला था, जिसने पूरे टूर्नामेंट में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। हार के बावजूद उनकी यात्रा दृढ़ता और प्रतिभा से भरी रही, जिससे उन्हें पूरे द्वीप समूह के प्रशंसकों और फुटबॉल प्रेमियों से प्रशंसा मिली।