सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान निकोबार में सौर योजना के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम की तरफ से निविदा आमंत्रित की गई है। इसके तहत 3450 केवी की ग्रिड से जुड़ी रूप टॉप सौर परियोजनाएं लगायी जाएंगी। अंडमान निकाबार द्वीप के तीन जिलों में बहुत सारी बिल्डिंगों के छत पर सौर उर्जा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए तकनीकी और वित्तीय बोली मांगी गई है। इस निविदा में भारत में पंजिकृत सिर्फ भारतीय कंपनियां ही हिस्सा ले पाएंगी। मेक इन इंडिया योजना के तहत प्रथम और द्वितीय श्रेणी के सप्लायरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस परियोजना के पूरी होने से अंडमान निकोबार द्वीप में बिजली तक लोगों की पहुंच में भारी वृद्धि होगी।