सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : भारत ने बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास के हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। यह परीक्षण रविवार यानी आज किया जाएगा। हवाई क्षेत्र तीन घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सैन्य अभ्यास और हथियारों के परीक्षण किए जाएंगे। एनओटीएएम के अनुसार किसी भी नागरिक विमान को किसी भी ऊंचाई पर हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि कोई भी आम विमान उस क्षेत्र में नहीं उड़ेगा। हालांकि आज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरु से आने-जाने वाली उड़ानों की अवधि 15-20 मिनट अधिक होगी।
9 इंटरनेशनल हवाई रूट रहेंगे बंद
दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के बीच उड़ान भरने वाले विमानों को भी दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा। इस दौरान 9 अंतरराष्ट्रीय मार्ग बंद रहेंगे। एनओटीएएम के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास का हवाई क्षेत्र बंद रहेगा। इसकी अधिकतम लंबाई 500 किलोमीटर होगी। इसका मतलब है कि एक बड़े क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। सैन्य अभ्यास और हथियारों के परीक्षण के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।