सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के सांसद बिष्णु पद रे ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। यह बैठक द्वीपसमूह की हवाई संपर्क व्यवस्था, चिकित्सा आपातकालीन सुविधाओं और हवाई किराये जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही। सांसद ने मंत्री का ध्यान उन तीन प्रमुख बिंदुओं की ओर आकर्षित किया, जिन्हें उन्होंने पूर्व में भी उठाया था और जिनका समाधान अब तक लंबित है। बैठक में सांसद ने पहला महत्वपूर्ण मुद्दा रखा—श्री विजयपुरम और मदुरै के बीच सीधी उड़ान प्रारंभ करने का। उनका कहना था कि इस कनेक्टिविटी से न केवल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि द्वीपवासियों को चिकित्सा सुविधा हेतु दक्षिण भारत के प्रमुख अस्पतालों तक आसानी से पहुँच मिल सकेगी। तमिलनाडु के बड़े अस्पतालों में उपचार हेतु बड़ी संख्या में लोग अंडमान से यात्रा करते हैं, इसलिए यह उड़ान जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। दूसरा, सांसद ने मुख्य महानगरों—कोलकाता, चेन्नई, विशाखापत्तनम, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और दिल्ली—के लिए हवाई किरायों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि पीक सीजन में टिकट दरें अत्यधिक बढ़ जाती हैं, जिससे आम नागरिक, छात्र, मरीज और यहां तक कि सरकारी कर्मचारी भी प्रभावित होते हैं। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि किराये पर नियामक तंत्र मजबूत किया जाए ताकि द्वीपवासियों को सस्ती और पारदर्शी हवाई सेवा उपलब्ध हो सके। तीसरे महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में सांसद ने आपातकालीन चिकित्सा परिवहन हेतु एयर स्ट्रेचर/एयर एम्बुलेंस सुविधा को तत्काल उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि द्वीपसमूह की भौगोलिक स्थिति के कारण गंभीर मरीजों को मुख्यभूमि के बड़े अस्पतालों में ले जाना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसी स्थिति में एयर एम्बुलेंस की सुविधा जीवनरक्षक सिद्ध हो सकती है।
सांसद ने मंत्री को यह भी अवगत कराया कि द्वीपवासियों को इन सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता है और प्रशासन तथा जनता दोनों इस दिशा में ठोस कदमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मंत्री ने चर्चा के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। बैठक के अंत में सांसद बिष्णु पद रे ने मंत्री को फरवरी 2025 में प्रस्तावित कार्यक्रम “अंडमान डायलॉग्स – विकसित भारत विजन के अंतर्गत द्वीपीय अर्थव्यवस्था का पुनर्कल्पना” में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंत्री की द्वीप यात्रा से विकसित भारत अभियान के तहत विकास योजनाओं को नई दिशा और गति मिलेगी।