सांकेतिक फोटो  REP
टॉप न्यूज़

सोदपुर में चाय की दुकान में काल बनकर घुसी अनियंत्रित पिकअप वैन, मालिक दंपत्ति समेत 4 लहूलुहान

नशे में धुत चालक ने पहले साइकिल सवार को मारी टक्कर

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

पानीहाटी : उत्तर 24 परगना जिले के सोधपुर इलाके में सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एक बेलगाम और अनियंत्रित पिकअप वैन (मालवाहक वाहन) सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में दुकान के मालिक, उनकी पत्नी और वहां चाय पी रहे दो ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में भारी उत्तेजना फैल गई और स्थानीय लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोधपुर के बिष्टु भद्र मोड़ पर रबीन सांतरा (72) अपनी पत्नी रूमा सांतरा के साथ रोज की तरह अपनी चाय की दुकान चला रहे थे। सुबह का समय होने के कारण दुकान पर ग्राहकों की चहल-पहल थी। चश्मदीदों ने बताया कि एक छोटा मालवाहक वाहन अत्यंत तेज गति से सोधपुर की ओर से आ रहा था।

अनियंत्रित वाहन ने सबसे पहले रास्ते से गुजर रहे एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। साइकिल सवार खुशनसीब रहा कि वह सड़क किनारे जा गिरा और उसकी जान बच गई। लेकिन वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक अन्य दुकान को टक्कर मारते हुए सीधे रबीन बाबू की चाय की दुकान के भीतर जा घुसा।

खौलती चाय से झुलसी महिला, मालिक का टूटा पैर

हादसा इतना अचानक और जोरदार था कि दुकान के भीतर मौजूद लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर लगते ही भट्ठी पर रखी खौलती हुई चाय रूमा सांतरा के ऊपर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गईं। वहीं, वाहन की चपेट में आने से 72 वर्षीय रबीन सांतरा का पैर टूट गया और वे लहूलुहान हो गए।

दुकान में बैठकर चाय का आनंद ले रहे दो स्थानीय निवासी, काजल साहा और रतन दास भी इस हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। रबीन बाबू का इलाज आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को सागर दत्त और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे में धुत था चालक, लोगों ने जताया आक्रोश

हादसे के बाद जब स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर नीचे उतारा, तो वे दंग रह गए। आरोप है कि चालक शराब के नशे में इतना धुत था कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। घटना से गुस्साए लोगों ने वाहन को घेर लिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि वाहन मालिक को मौके पर बुलाकर घायलों के इलाज का हर्जाना दिया जाए।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही घोला थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। शुरुआत में पुलिस को भी स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के प्रयास और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

SCROLL FOR NEXT