फाइल फोटो 
टॉप न्यूज़

बेलदा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत बेलदा में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह वृद्ध सोमवार की शाम को सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक की चपेट में वह आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से आहत हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस वृद्ध को चिकित्सा के लिए बेलदा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में और एक व्यक्ति गभीर रूप से आहत हुआ है। जिसे इलाज के लिए मिदनापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने तेज गति से बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से उठायी है।

SCROLL FOR NEXT