चीन के महावाणिज्य दूत शू वेई और पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन 
टॉप न्यूज़

कोलकाता में चीन-भारत पर्यटन सहयोग पर अहम बैठक

चीनी कौंसुल जनरल ने की पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन से मुलाकात

कोलकाता : महानगर स्थित चीन के महावाणिज्य दूत शू वेई ने राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने चीन-भारत पर्यटन सहयोग को सुदृढ़ करने तथा लोगों के बीच संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में कौंसुल जनरल छिन योंग और राज्य पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बरुण कुमार रे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

महावाणिज्य दूत शू वेई ने कहा कि चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं और दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में द्विपक्षीय संबंधों में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है तथा चीन के साथ इसके मैत्रीपूर्ण संबंधों का लंबा इतिहास रहा है।

कोलकाता अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक विशेषताओं के कारण चीन-भारत सहयोग और आदान-प्रदान में एक विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों की बहाली और वीजा प्रक्रिया में सहूलियत से पर्यटन, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को नई गति मिलेगी। चीनी वाणिज्य दूतावास राज्य सरकार के साथ मिलकर सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ को मजबूत करने के लिए तैयार है।

पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर है। राज्य सरकार अपनी भौगोलिक विशेषताओं और समृद्ध पर्यटन संसाधनों का उपयोग कर इसे पर्यटन और निवेश का प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीधी उड़ानों की बहाली का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य चीन से अधिक पर्यटकों के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को और गहरा करने के लिए चीनी वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर काम करेगा।

SCROLL FOR NEXT