टॉप न्यूज़

मध्य अंडमान के बिलीग्राउंड मार्केट में अवैध शराब भंडारण का भंडाफोड़

बिलीग्राउंड पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम: उत्तर और मध्य अंडमान जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना बिलीग्राउंड ने 16 दिसंबर 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की। बिलीग्राउंड मार्केट स्थित एक दुकान में अवैध रूप से शराब के भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई।

पुलिस थाना बिलीग्राउंड की एक विशेष टीम, जिसका नेतृत्व उपनिरीक्षक पी.सी. मणिकम, थाना प्रभारी कर रहे थे, मौके पर पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ रंगत चंदन जी.एस. की निगरानी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान दुकान के पीछे के हिस्से से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। बरामद शराब में 750 मिलीलीटर की 88 बोतलें, 375 मिलीलीटर की 64 बोतलें और 180 मिलीलीटर की 39 बोतलें शामिल थीं, जो सभी कंपनी सील थीं।

यह शराब बिलीग्राउंड मार्केट निवासी दुकानदार अनूप गोशल के कब्जे से जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने शराब को अभिरक्षा में लेते हुए आबकारी विनियमन की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से न केवल कानून का पालन सुनिश्चित होगा, बल्कि अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को भी संदेश जाएगा कि प्रशासन सतर्क है और किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा।

आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस थाना या फोन नंबर 100, 112 और 03192-273344 पर दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार की कार्रवाईयों से न केवल अवैध शराब की आपूर्ति पर अंकुश लगता है, बल्कि स्थानीय युवाओं और आम जनता को भी सुरक्षित और स्वस्थ समाज का संदेश मिलता है। पुलिस के प्रयासों से अब तक अवैध शराब कारोबार में गिरावट देखने को मिली है और आने वाले समय में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन और पुलिस जनता के सहयोग से अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर सकती है। यह कदम समाज में कानून की श्रेष्ठता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT