कोच्चिः सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड जा रहे विमान को लैंडिंग गियर और टायर में खराबी आने के कारण बृहस्पतिवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया। पायलट की सूझबूझ की वजह से विमान सुरक्षित रनवे पर उतर गया और एक तरह से एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि जेद्दा से कोझिकोड के लिए रवाना हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 398 को तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि की ओर भेज दिया गया।
एहतियाती तौर पर विमान उतारा गया
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा-कोझिकोड उड़ान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़कर विमान के टायर में संभावित खराबी के कारण एहतियाती तौर पर उतार लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा हवाई अड्डे के रनवे पर किसी वस्तु के कारण टायर में खराबी आने की आशंका है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विमान कोच्चि में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया, और सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड भेजा जा रहा है। उन्हें होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है और हम दोहराते हैं कि संचालन गतिविधियों में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि केवल टायर फटे थे और लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं थी। अधिकारी ने कहा, "यह आपात लैंडिंग भी नहीं थी। यह कोच्चि में एहतियात के रूप में की गई लैंडिंग थी।’’
दाईं ओर के दोनों टायर फटे थे
बयान में कहा गया है कि विमान को सुबह 09:07 बजे पूर्ण आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रूप से उतारा गया। सीआईएएल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, "सभी आपातकालीन सेवाओं को पहले से सक्रिय किया गया था और यात्रियों या चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई। लैंडिंग के बाद जांच में पुष्टि हुई कि दाईं ओर के दोनों टायर फट चुके थे।" बयान के अनुसार इसके बाद, रनवे को साफ करके परिचालन के लिए खोल दिया गया।
एयरपोर्ट पर सारी आपातकालीन व्यवस्था
आपात लैंडिग को देखते हुए हर परिस्थिति से मुकाबले के लिए कोचिन एयरपोर्ट पर सारी आपातकालीन व्यवस्था कर ली गई थी। सुरक्षित तरीके से विमान के उतरने के कारण एयरपोर्ट अधाकिारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि विमान के कुछ यात्री घबराये हुए दिखायी दिये।