अमरोहा - अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। खेतों के बीच चल रही इस फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी, जिससे चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फैक्ट्री का संचालन हापुड़ निवासी सैफू रहमान कर रहे थे। यह फैक्ट्री दो भवनों में बनी थी, जिनमें से एक में विस्फोट हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद, अपर एसपी अखिलेश भदौरिया और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत की।