टॉप न्यूज़

अमृतसर : तीन किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पकड़ा तस्कर को

चंडीगढ़ : अमृतसर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर के अटारी निवासी बलवीर सिंह को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ा है। उन्होंने कहा कि सह-आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने और पाकिस्तान के तस्करों से जुड़े उसके नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

आरोपी के खिलाफ अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

SCROLL FOR NEXT