टॉप न्यूज़

पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंचे अमित शाह

इस आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हैं

श्रीनगर - मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें दो विदेशी नागरिकों सहित 26 लोगों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड ‘द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है, जिसे कश्मीर में उभरते नए आतंकी संगठन के रूप में देखा जा रहा है।

इस हमले के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सऊदी अरब यात्रा से लौट आए हैं और संभावना है कि वे भी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करें।

गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि इस क्रूर आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और अपराधियों को कठोर सजा दी जाएगी। इसके अलावा, श्रीनगर पहुंचने के बाद उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की।

SCROLL FOR NEXT