कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीतना चाहती है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने यहां पूरी ताकत अभी से झोंक दी है। जैसा कि केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता के तीन दिवसीय दौरे से आभास मिल रहा है। शाह सोमवार की शाम कोलकाता पहुंचे थे।
शाह मंगलवार की शाम कोलकाता में पार्टी के उच्चस्तरीय बैठक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप के सदस्य और प्रवासी कार्यकर्ता शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि बैठक में आगामी चुनाव से पहले की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में शाह के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार, आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय आदि मौजूद थे।
दो-तिहाई सीटें जीतने का दावा
शाह ने इस बैठक के बाद अपने एक्स पोस्ट में कहा कि घुसपैठियों को वोटबैंक बनाने वाली तृणमूल सरकार की अगले विधानसभा चुनाव में विदाई तय है। मां, माटी, मानुष के नारे के साथ सत्ता में आने वाली तृणमूल सरकार में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह धरती घुसपैठियों की वजह से असुरक्षित हो गई है। और भ्रष्टाचार की वजह से आमजनता बेहाल है। शाह ने आगे लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर तृणमूल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे और बंगाल में भाजपा की दो-तिहाई सीटें जीताकर सरकार गठन की दिशा में काम करेंगे।
बंगाल के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने और उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। हालांकि बिहार चुनाव के नतीजे के बाद से बंगाल के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बिहार चुनाव के नतीजों के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार से होकर गंगा के बंगाल में जाने वाले कथन ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नया विश्वास जगाया है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी बंगाल का दौरा कर रहे हैं और साफ तौर से यह कह रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की विदाई तय है और भाजपा की यहां सरकार बनने जा रही है।
शाह का जीत का दावा
एक दिन पहले ही अमित शाह ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि भाजपा अगले चुनाव में दो-तिहाई सीटें जीतने जा रही है। ममता बनर्जी की विदाई होने वाली है, और भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
अमित शाह आज बुधवार को भी कोलकाता में ही हैं और उनके कई कार्यक्रमों में शामिल होने की बात है। जाहिर है इनके जरिये भी शाह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बंगाल की जनता को कोई संदेश देने की कोशिश करेंगे।