केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ अलंकरण समारोह 2025 में जाते हुए -
टॉप न्यूज़

‘ऑपरेशन सिंदूर' से साबित हुआ कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है: शाह

‘बीएसएफ ने पाकिस्तान को नापाक गतिविधियां नहीं करने दीं’

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इस तथ्य को उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी क्षमता साबित की और पाकिस्तान को नापाक गतिविधियां नहीं करने दीं।

पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला

शाह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 22वें अलंकरण समारोह के अवसर पर आयोजित रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया लेकिन वह पाकिस्तानी सेना थी जिसने जवाब में भारत पर हमला करने की कोशिश की। ‘हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और आतंकियों के नौ शिविरों को नष्ट कर दिया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमने पाकिस्तानी सेना के अड्डों, आम नागरिकों या एअरबेस को निशाना नहीं बनाया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर (हमले के तौर पर) ले लिया और साबित कर दिया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है।

पाकिस्तान ने किया 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास

गौरतलब है कि भारत ने गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किये थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गये थे। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमले किये। भारत और पाकिस्तान चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे।

दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल

शाह ने देश की सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह बल इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे देशभक्ति के बल पर सभी मुश्किलों को पार किया जा सकता है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल बना जा सकता है। उन्होंने बांग्लादेश के साथ लगती सीमा सहित अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को अपने निर्माण में बीएसएफ की बड़ी भूमिका को नहीं भूलना चाहिए। के एफ रुस्तमजी बीएसएफ के संस्थापक और पहले महानिदेशक थे। बीएसएफ दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है, जिसमें लगभग 2.75 लाख कर्मी हैं। ये कर्मी पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं। बीएसएफ का गठन 1965 में हुआ था।

SCROLL FOR NEXT