सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में जारी SIR के बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज सोमवार के अपराह्न अहम बैठक करेंगे। बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के लिए एक वर्चुअल समीक्षा बैठक-सह-कार्यशाला आयोजित होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक शाम 4 बजे निर्धारित है। इस बैठक में करीब 10,000 टीएमसी नेता शामिल होने की संभावना हैं इनमें पार्टी के सांसद, विधायक, जिला स्तर के पदाधिकारी और विभिन्न संगठन शाखाओं के नेता वर्चुअली जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जिला स्तर पर पार्टी नेताओं की भूमिका की चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही बीएलए के कार्यों की समीक्षा करना भी है। आगे के कार्यों को लेकर अभिषेक बनर्जी दिशा - निर्देश दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर में ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिकेशन होगा। उससे पहले यह बैठक अहम है।
बैठक क्यों महत्वपूर्ण है?
राज्य में अगले साल विधानसभा का चुनाव है। सांगठनिक स्तर पर यह बैठक अहम है।
राज्य में SIR मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया चल रही है।
दिसंबर में ड्राफ्ट पब्लिकेशन होने वाला है।
पार्टी इस समीक्षा चरण को बेहद ही अहम मान रही है।
इसलिए, आज की बैठक अहम है।
BLA को मिली है अहम जिम्मेदारी
राज्य में एसआईआर शुरू होने से पहले ही अभिषेक बनर्जी ने बीएलए को बीएलओ के साथ रहना तथा फार्म प्रकिया में लोगों की मदद करने का निर्देश दिया था। आज की बैठक में बीएलए के कार्मों का मूल्यांकन के साथ ही परामर्श भी मिल सकता है। सूत्रों की माने कई जगहों पर बीएएल के कामों में गंभीरता की कमी भी शिकायतें आयी हैंं। ऐसे आज की बैठक पर सभी निगाहें टिकी हुई है।