कोलकाता : मार्च महीना शुरू होते ही तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के कारण लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए अलीपुर चिड़ियाघर ने एन्क्लोजर में रखे गए जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। उनके डाइट के साथ-साथ जानवरों के रहने के लिए भी विशेष तौर पर नयी जगह बनायी जा रही है। अलीपुर जू के अनुसार गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए मौसमी फलों व ओआरएसयुक्त पानी दिया जा रहा है ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो। इसके साथ ही जानवरों के लिए चिकित्सा से लेकर कई अन्य तरह की व्यवस्था की जा रही है। इसे लेकर सन्मार्ग ने अलीपुर जू के वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत की।
इस बार पक्षियों के लिए खास इंतजाम
इस साल गर्मी में अलीपुर जू की ओर से पक्षियों के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है। धूप और गर्मी से बचने के लिए एन्क्लोजर के ऊपर खस के पर्दे लगाये जाएंगे। हालांकि इसको गिला करके ऊपर रखा जाएगा, ताकि पक्षियों को आराम और ठंडक पहुंचे। इसके अलावा पैरेट के लिए एन्जक्लोजर में नेस्ट बॉक्स लगाया जा रहा है ताकि पैरेट अपने अण्डे उसी बॉक्स में दे। इससे अण्डे नष्ट होने की सभावना नहीं होगी।
बदला जायेगा जानवरों का डाइट
अलीपुर जू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अलग-अलग जानवरों का भोजन भी अलग होता है। ऐसे में उन्होंने बताया कि सांप और मगरमच्छ को ठंड के समय खाने को नहीं दिया जाता है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही खाना देना स्टार्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मांसाहारी जानवरों बाघ, शेर व अन्य को इस मौसम में कम खाना दिया जाता है। इसका कारण यह है कि मांस और चर्बी से उनका शरीर गर्म हो जाता है। इसके अलावा पक्षियों के पानी में इलेक्ट्रोलाइट मिलाया जाता है जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो। शाकाहारी जानवरों को भी मौसम वाले फल और सब्जियां दी जाती हैं। जल्द ही उनका डाइट बदल दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भालू, शेर, बाघ जैसे जानवरों के लिए उनके एन्क्लोजर में वॉटर स्प्रिंक्लर व फैन की व्यवस्था की गई है।