एक नजर भीड़ के आंकड़ों पर
07 दिसंबर - शनिवार (10,000) रविवार (28,000)
14 दिसंबर - शनिवार (28,000) रविवार (55,000)
21 दिसंबर - शनिवार (29,000) रविवार (62,000)
मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अलीपुर जू में रौनक देखते ही बन रही है। ठंड की हल्की धूप, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां और साल के अंत का उत्साह लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे जू में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिसंबर के तीसरे सप्ताह के रविवार का नजारा कुछ अलग ही रहा। सुबह से ही टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं और पूरा परिसर लोगों से खचाखच भर गया। बच्चों की किलकारियां, परिवारों की चहल-पहल और सेल्फी लेते युवाओं की भीड़ ने ऐसा माहौल बना दिया, मानो क्रिसमस और नववर्ष का जश्न समय से पहले ही शुरू हो गया हो। जू के डायरेक्टर तृप्ति साह ने बताया कि दर्शकों की संख्या के मामले में दिसंबर का महीना अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड करने वाला साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार को आंकड़ा 62,000 रहा और अनुमान है कि क्रिसमस और न्यू ईयर को 1 लाख आंकड़ा पार कर सकता हैं।
पिकनिक स्थल में बदला चिड़ियाघर
ठंडी हवा और हल्की धूप के मेल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। कई परिवार जू परिसर में बैठकर पिकनिक का आनंद लेते नजर आए। बच्चों की हंसी और लोगों की चहल-पहल से पूरा परिसर जीवंत हो उठा। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो चिड़ियाघर केवल जानवर देखने की जगह नहीं, बल्कि एक पारिवारिक पर्यटन स्थल में तब्दील हो गया हो।
प्रशासन रहा सतर्क
दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी और कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया गया। प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।