टॉप न्यूज़

अजित पवार की मौत: मोदी व शाह का गया फडणवीस को फोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु की घटना के बारे में जानकारी ली।

नई दिल्लीः मुंबईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु की घटना के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती के पास हुए विमान हादसे में मृत्यु हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने फडणवीस को फोन कर दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अजित पवार आम लोगों के नेता थे और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत थी। अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में रैलियों को संबोधित करना था।

अमित शाह ने बतायी व्यक्तिगत क्षति

वहीं शाह ने एक्स पर पोस्ट कर भी अजीत पवार की असामयिक मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मृत्यु न केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) परिवार, बल्कि उनके लिए भी एक ‘‘व्यक्तिगत क्षति’’ है। आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राजग के हमारे वरिष्ठ साथी अजित पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अजित पवार ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे। उनका निधन राजग परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

शाह ने कहा, ‘‘मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। शोक की इस घड़ी में पूरा राजग शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ओम शांति शांति शांति।’’

असम के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया

पवार की मृत्यु पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज सुबह एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से मैं बहुत दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के विकास और शासन में पवार के योगदान की अमिट छाप रहेगी जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा और जन कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति।”

हेमंत सोरेन ने बतायी अपूरणीय क्षति

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार मिला। अजित का आकस्मिक निधन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मरांग बुरु दिवंगत अजित तथा अन्य लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।’’

कर्नाटक के सीएम ने जताया दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत पर शोक व्यक्त किया। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार की विमान दुर्घटना में मौत से मैं अत्यंत व्यथित हूं। उनका निधन जनजीवन के लिए एक अपार क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले।”

शिवकुमार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार की दुखद विमान हादसे में असामयिक मौत से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। उनकी अचानक मुत्यु महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है, जहां उन्होंने अनुभव और दृढ़ संकल्प के साथ सेवा की।’’ केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी पवार की मौत पर शोक व्यक्त किया।

चंद्रबाबू नायडू अजित पवार की मौत से स्तब्ध

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक निधन से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु पर दुख जताया है। साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी समेत अन्य लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।’’

साय ने कहा, ‘‘श्री अजित पवार जी का सम्पूर्ण जीवन कृषक कल्याण, जनसेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहा। उनका असमय देहावसान न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों के लिए, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

SCROLL FOR NEXT