टॉप न्यूज़

हूती मिसाइल हमले के बाद एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए उड़ानें उड़ानें 6 मई तक स्थगित

इजरायल जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी के लिए डायवर्ट

नयी दिल्ली : इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एअरपोर्ट पर रविवार को हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले के बाद एअर इंडिया के विमान को अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तेल अवीव जा रही थी। इसके बाद एअर इंडिया ने तेल अवीव के लिए 6 मई (मंगलवार) तक अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।

फ्लाइट अबू धाबी से जल्द ही दिल्ली लौटेगी

सूत्रों के अनुसार यह हमला एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई139 के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ। एअर इंडिया ने कहा कि तेल अवीव के उड़ाने स्थगित करने का निर्णय यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। एअरलाइन ने साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि 4 से 6 मई के बीच फ्लाइट बुक करने वाले यहत्रियों को यात्रा पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की पेशकश की जायेगी। एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि डायवर्ट की गयी फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतर गयी है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी।

यमन से दागी गयी मिसाइल से 4 घायल

बेन गुरियन एअरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास यमन से दागी गई मिसाइल के गिरने से चार लोग घायल हो गये। मिसाइल हमले ने एअरपोर्ट पर परिचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया। अधिकारियों ने बाद में कहा कि परिचालन फिर से शुरू हो गया है। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि बेन गुरियन एअरपोर्ट अब अब सुरक्षित नहीं है। इजरायल के रक्षामंत्री इजरायल कैट्ज ने जोरदार जवाब देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी हमें मारेगा, हम उन्हें सात गुना अधिक ताकत से मारेंगे। ईरान समर्थित हूती विद्रोही मिसाइलों और ड्रोन हमलों से इज़राइल को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुट हैं।

SCROLL FOR NEXT