टॉप न्यूज़

मंगोलिया में क्यों उतारी गई सैन फ्रांसिस्को से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट?

एयर इंडिया का एक विमान फिर से तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हुआ है

नई दिल्लीः अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लैंड करनी पड़ी है। इस विमान को कोलकाता होते हुए नई दिल्ली जाना था। पिछले कुछ दिनों में एयर इंडिया की कई फ्लाइटों को बीच रास्ते में तकनीकी गड़बड़ियों की वजहों से उतरनी पड़ी है।

विमान में तकनीकी गड़बड़ी

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि फ्लाइट एआई 174 सुरक्षित तरीके से उलानबटोर में लैंड कर गयी है और उसकी तकनीकी खामियों की जांच की जा रही है। उड़ान के दौरान बीच रास्ते में पायलटों को विमान में तकनीकी खामी का आभास हुआ था जिसकी वजह से सावधानी बरतते हुए विमान को उलानबटोर में लैंड करने का फैसला किया गया।

एयर इंडिया ने खेद जताया

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि विमान के सभी यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पार्टनर से बातचीत की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। एयर इंडिया में हमारे लिए यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा सर्वोपरि है।

पहले भी ऐसे वाकया

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में एयर इंडिया की कई फ्लाइटों को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रूट डावर्ट किया गया है फिर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। 9 अक्टूबर को वियना से दिल्ली आ रही है एयर इडिया फ्लाइट बोइंग 788-8 को अचानक दुबई की तरफ मोड़ दिया गया था क्योंकि उसमें एक साथ कई गड़बड़ियां देखी गई थीं।

12 जून को एयर इंडिया का विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि 12 जून 2025 को लंदन के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 एयरपोर्ट के नजदीक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना ने एयर इंडिया की साख को बड़े सवालों के घेरे में ला दिया था।

SCROLL FOR NEXT