टॉप न्यूज़

हार्ट अटैक के कारण Air India के पायलट की हुई मौत

पायलट ने कॉकपिट में की थी उल्टी

नई दिल्ली : एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की मंगलवार (9 अप्रैल) को दिल्ली में दिल की धड़कन बंद हो जाने से मौत हो गयी। यह घटना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई, जब पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे में अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रहा था।

लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में की थी उल्टी

एअरलाइन के अनुसार लैंडिंग के बाद पायलट को परेशानी होना शुरू हो गयी थी, थोड़ी देर बाद वह बेहोश होकर गिर गया। पायलट को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पायलट का नाम अरमान है। अरमान की उम्र 28 साल थी और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एअरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गयी।

एअर इंडिया ने जारी किया बयान

हालांकि अभी तक कार्डियक अरेस्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है, कई बार विमान में एअर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक होने की संभावना रहती है। पायलट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता लग पायेगा। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम अपने साथी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हम उनके परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करें और किसी प्रकार की अनावश्यक अटकलें न लगायें।

SCROLL FOR NEXT