नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के बीच आज रविवार को करीब 40 मिनट की एक अहम बैठक हुई। इस मुलाकात में दोनों के बीच देश की सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, हालांकि बैठक की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।
इससे पहले नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात
इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री से भेंट की थी। यह बैठक लगभग 30 मिनट चली, जिसमें पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि यह हमला, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी—जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे—के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की यह पहली मुलाकात थी।
LoC पर भारत को उकसा रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने आज लगातार दसवें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारत की ओर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की है। पाकिस्तान की कई चौकियों से भारतीय इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसका भारतीय सेना ने सख्त और उपयुक्त जवाब दिया। मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, 3-4 मई 2025 की रात को पाकिस्तान की चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फायरिंग की गई। कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलियां चलाई गईं। इस दौरान पाकिस्तान की करीब 32 पोस्ट्स सक्रिय रहीं। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में तत्परता दिखाई और दुश्मन की गतिविधियों का करारा जवाब दिया।