पुरीः पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने उस सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिससे कृत्रिम मेधा (एआई) निर्मित भगवान जगन्नाथ की तस्वीरें और वीडियो प्रसारित किए गए थे। ये तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद भक्तों में व्यापक आक्रोश पैदा हो गया है।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सोमवार को सिंहद्वार पुलिस थाने में ‘विश्वराजक्रिएशन’ नामक एक खाते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने सोशल मीडिया मंचों पर देवता की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की हैं।
एसजेटीए ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह जानकारी मिली है कि भगवान जगन्नाथ की कुछ अस्वीकार्य, एआई निर्मित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं। ये आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो ‘विश्वराजक्रिएशन’ नाम के हैंडल का उपयोग करने वाले एक व्यक्ति द्वारा प्रसारित किए जा रहे हैं।’’
मंदिर प्रशासन के विशेष सुरक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एआई निर्मित सामग्री ने श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनमें आक्रोश पैदा किया है।
जगन्नाथ संस्कृति के शोधकर्ता भास्कर मिश्रा ने कहा कि एक वीडियो में पुरी मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ पर क्रेन से दूध चढ़ाते हुए दिखाया गया है जो पूरी तरह से मनगढ़ंत और अवास्तविक चित्रण है तथा मंदिर में ऐसी कोई परंपरा नहीं है। मिश्रा ने कहा कि फर्जी दृश्यों ने भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।