टॉप न्यूज़

Ahmedabad Plane Crash : निर्धारित समय से 10-15 मिनट पहले ही उड़ गया था विमान !

विमान की चपेट में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग भी आयी, कई छात्रों के भी घायल होने की खबर

अहमदाबाद : गुजरात से लंदन जा रही एअर इंडिया की उड़ान गुरुवार को अहमदाबाद में क्रैश कर गयी। यह हादसा अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ। बताया जाता है कि अहमदाबाद से इस विमान को 1 बजकर 55 मिनट पर उड़नी थी लेकिन करीब 10-15 मिनट पहले ही यह उड़ गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर शामिल थे। सवारों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे। हादसे के बाद की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आयी हैं, वो बेहद डराने वाली है। तकनीकी खराबी के बाद क्रैश हुए विमान की चपेट में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग भी आयी, जो मेडिकल छात्रों का हॉस्टल है। इस हॉस्टल में रह रहे कई मेडिकल छात्रों के भी घायल होने की जानकारी सामने आयी है।

क्रैश के तुरंत बाद आसमान में उठा काला धुंआ

यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान उड़ान भरने (टेक-ऑफ) के दौरान क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। इससे जान-मान को भारी नुकसान की आशंका है। एअर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी। प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

कैप्टन ने ‘मेडे’ का सिग्नल दिया, आखिरी वक्त तक इसे बचाने की कोशिश की

अहमदाबाद से यह विमान 1 बजकर 55 मिनट पर उड़नी थी लेकिन करीब 10-15 मिनट पहले ही यह उड़ गया। विमान ने 1.39 मिनट पर इस यह उड़ान भरी। पाकिस्तान का एअर स्पेस बंद होने के बाद अहमदाबाद से उड़ने वाला यह विमान मंबुई होते हुए दुबई के रास्ते लंदन जाना था। लंदन में दो हवाईअड्डे है, हीथ्रो और गैटविक हवाईअड्डे, इस फ्लाइट को गैटविक हवाईअड्डे पर जाना था। विमान के उड़ान भरते के कुछ ही देर बाद प्लेन के पायलट सुमित सभरवाल (जिन्हें 8200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है) ने ‘मेडे’, ‘मेडे’ का सिग्नल दिया। ‘मेडे’ का मतलब होता है आपातकाल, विमान 600 फुट पर उड़ रहा था लेकिन अचानक जब इसमें खराबी आयी तो पायलट नीचे आया। विमान में लंदन तक जाने के लिए ईंधन भरा था। पायलट ने आखिरी वक्त तक इसे बचाने की कोशिश की। विमान का अगला हिस्सा (नोज) ऊपर की तरफ था लेकिन विमान नीचे एक बिल्डिंग में टकराते के बाद खाली मैदान में गिरा, फिर धुएं का ऊंचा काला गुबार उठा।

SCROLL FOR NEXT