अहमदाबाद : एअर इंडिया के ब्रिटेन जाने वाले एक यात्री विमान के गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे से कुछ समय के लिए बाधित उड़ान परिचालन सीमित उड़ानों के साथ फिर शुरू कर दिया गया।
हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद अब सीमित उड़ानों के साथ चालू है। हवाई अड्डे ने अपने नवीनतम परामर्श में कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित विमानन कंपनियों से पड़ताल कर लें।
ब्रिटेन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग शामिल थे। अहमदाबाद स्थित ‘एअर ट्रैफिक कंट्रोल’ ने बताया कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद 'मेडे डिस्ट्रेस कॉल’ जारी किया, जो पूर्ण आपात स्थिति का द्योतक होता है।