Munmun
टॉप न्यूज़

निकोबार में विकसित कृषि संकल्प अभियान का हुआ उद्घाटन

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : कार निकोबार में सामुदायिक भवन, पेरका और बिग लापथी गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 की शुरुआत की गयी है। इसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकोबार के उपायुक्त अमित काले ने किया। यह एक राष्ट्रव्यापी कृषि अभियान है जिसका उद्देश्य कृषि पद्धतियों को बढ़ाना और पूरे भारत में किसानों को सहायता प्रदान करना है। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगा। अपने मुख्य भाषण में उपायुक्त ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रथयात्रा केवल एक अभियान नहीं है - यह हमारे किसानों के प्रति प्रतिबद्धता है। जमीनी स्तर पर सूचना, इनपुट और नवाचार के जरिये हम नीति और व्यवहार के बीच की खाई को पाट रहे हैं। मैं प्रत्येक किसान से आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर इस यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह करता हूं। इस मौके पर लियोनाल्ड निकोमेडे, अध्यक्ष, जनजातीय परिषद, कार निकोबार ने सभा को संबोधित किया, तथा किसानों को वैज्ञानिक और सरकार समर्थित कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में केवीके और भागीदार विभागों के प्रयासों की सराहना की। अपने स्वागत भाषण में डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, आईसीएआर-केवीके निकोबार ने अभियान के मुख्य उद्देश्यों और निकोबार द्वीप समूह में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। अभियान का प्राथमिक उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में शिक्षित करना, सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाना और फसल चयन और संतुलित उर्वरक अनुप्रयोग के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रभावी उपयोग में उनका मार्गदर्शन करना है। 15 दिवसीय अभियान निकोबार जिले के कार निकोबार, नानकॉरी और कैंपबेल बे के लगभग सभी गांवों में चलेगा। इसमें जागरुकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचना और वैज्ञानिक टीमों, लाइन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय किसानों के बीच संवादात्मक सत्र शामिल होंगे। ये प्रयास व्यावहारिक ज्ञान और सरकारी सहायता को सीधे जमीनी स्तर पर लाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कैम्पबेल बे और नानकॉरी द्वीप समूह में एक साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए, जिनका आयोजन क्रमशः टीम कैम्पबेल बे और टीम नानकॉरी ने किया। इस पहल के तहत एकीकृत और टिकाऊ खेती प्रणालियों को समर्थन देने के लिए निम्नलिखित कृषि और संबद्ध इनपुट वितरित किए गए, जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मछली पकड़ने के लाइसेंस और आईडी कार्ड, राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रमाणपत्र, चूजे और पशु चारा, खनिज पूरक और उच्च गुणवत्ता वाले बीज। कृषि विभाग के सहायक निदेशक सी. विनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन अमित काले और जनजातीय परिषद के अध्यक्ष लियोनाल्ड निकोमेडे द्वारा रथ यात्रा को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने के साथ हुआ, जो अभियान के औपचारिक जिले-व्यापी शुभारंभ का प्रतीक है।

SCROLL FOR NEXT