टॉप न्यूज़

कृषि मशीनरी रखरखाव प्रशिक्षण आयोजित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : कृषि मशीनरी पर किसानों की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ब्लूम्सडेल, चौलदारी स्थित बीज गुणन फार्म में पावर टिलर, ब्रश कटर और वाटर पंप के रखरखाव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विभाग, अंडमान और निकोबार प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में चौलदारी ग्राम पंचायत की प्रधान तपसी साहा ने किया। उन्होंने उत्पादकता बढ़ाने और डाउनटाइम को कम करने के लिए कृषि मशीनरी के नियमित रखरखाव और देखभाल की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला परिषद सदस्य प्रमिला कुमारी और पंचायत समिति सदस्य चैताली रॉय ने भी किसानों को संबोधित किया। इससे पहले कृषि निदेशालय के प्रभारी आर. संतोष कुमार ने सभा का स्वागत किया। तकनीकी सत्र के दौरान आर. संतोष कुमार, चार्जमैन और दीपांकर चौधरी, सहायक चार्जमैन ने कृषि उत्पादन और मरम्मत व अन्य में फार्म मशीनरी के महत्व से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।

SCROLL FOR NEXT