मुंबई - कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े विवाद के चलते चर्चा में हैं। 1 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट हटा दिए थे। इसके ठीक एक हफ्ते बाद, 8 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की और अपने खिलाफ मिली रेप और जान से मारने की धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था, "कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।"
दोनों पोस्ट तेजी से वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। अब, दो दिन बाद बुधवार को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में मौका कैसे मिला, उस विवाद के बाद उनके साथ क्या-क्या हुआ और अब वो उस दौर से कैसे बाहर निकल रही हैं।
अपूर्वा ने कई बातों का किया खुलासा
अपूर्वा मखीजा ने खुलासा किया कि पिछले साल एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात समय रैना से हुई थी, जिन्होंने उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लिए संपर्क किया था। हालांकि, शुरुआती बातचीत के बाद कुछ हफ्तों तक समय रैना की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। फिर अपूर्वा ने खुद उन्हें मैसेज किया, जिसके जवाब में समय ने बताया कि वे इस वक्त लंदन में हैं और लौटने के बाद एपिसोड की शूटिंग करेंगे।
इसी दौरान अपूर्वा को देव दिवाली के मौके पर अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाना था, लेकिन जब उन्हें शो की शूटिंग के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी क्योंकि वे इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित थीं। उन्होंने बताया कि जब वह शूटिंग लोकेशन पर पहुंचीं और कुछ समय बाद ग्रीन रूम में गईं, तो अपने मैनेजर और दोस्तों के सामने रोने लगीं और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस शो के लिए उपयुक्त हैं। इस पर समय रैना ने उन्हें शांत रहने और संभलने के लिए कहा।
वीडियो में आगे अपूर्वा मखीजा ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें हसाना रहा है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने शब्दों को लेकर अधिक सावधानी नहीं बरती। अपूर्वा ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी गलती से सबक ले लिया है और अब आगे और ज़िम्मेदारी के साथ बेहतर कंटेंट बनाने का वादा करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग उन्हें माफ कर देंगे, और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह दिल से माफी मांगती हैं। इसी वीडियो में उन्होंने यह भी साझा किया कि इस पूरी घटना के बाद उनके पिता की क्या प्रतिक्रिया रही।
अपने पिता को लेकर कही बड़ी बात
अपूर्वा मखीजा ने बताया कि जब उनका पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो उनके पिता लगातार उन्हें फोन करने लगे। लेकिन अपूर्वा ने यह सोचकर कॉल रिसीव नहीं की कि शायद उनके पिता गुस्से में होंगे और उन्हें डांटेंगे। बाद में जब उन्होंने कॉल नहीं उठाया, तो उनके पिता ने एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
रेप की मिली धमकियां
अपूर्वा ने आगे बताया कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें रेप की धमकियां मिलीं और कई अजनबी लोगों ने उनका घर तक खोज लिया। साथ ही उन्होंने ये भी साझा किया कि मीडिया, खासकर पैपराजी, ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया।