टॉप न्यूज़

Md Shami के बाद अब इस क्रिकेटर की पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

क्रिकेटर Amit Mishra पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है

नई दिल्ली - क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को गरिमा पुलिस आयुक्त से मिलीं और बताया कि उनके पति और ससुराल वाले उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमित मिश्रा के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं, जिसके चलते वह उन्हें परेशान कर रहे हैं। दूसरी ओर, अमित मिश्रा ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Amit Mishra की पत्नी गरिमा ने उन पर लगाए मारपीट के आरोप

अमित मिश्रा एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। इस समय वह क्रिकेट से दूर हैं और कानपुर में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी गरिमा ने बताया कि उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के बाद उन्हें दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान किया गया। इसके बाद वह पति के साथ किदवई नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी में रहने लगीं, लेकिन वहां भी ससुराल वालों का दखल जारी रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पति ने कई बार उनके साथ मारपीट की और कभी-कभी उन्हें पूरे दिन भूखा रहना पड़ा।

गरिमा मिश्रा का आरोप है कि उनके पति अमित मिश्रा उनके सामने ही दूसरी महिलाओं से फोन पर अशोभनीय बातें किया करते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दिसंबर 2024 में अमित ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने पिता के घर पर रह रही हैं। वहीं अमित मिश्रा का कहना है कि गरिमा ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और पहले भी वह बैंक के बाहर उनके साथ मारपीट कर चुकी हैं।

Amit Mishra ने अभी तक नहीं लिया रिटायरमेंट

अमित मिश्रा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने 2008 से 2016 के बीच 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट झटके। वनडे में उन्होंने 36 मुकाबलों में 64 विकेट लिए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 10 मैच खेलकर 16 विकेट हासिल किए।

SCROLL FOR NEXT