बेंगलुरुः कांग्रेस आलाकमान के निर्णय लेने पर शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, हम एकजुट हैं : सिद्धरमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है और वे दोनों एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं तथा भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।
उन्होंने एक बार फिर से कहा कि नेतृत्व के मुद्दे पर वह और शिवकुमार, दोनों कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब आलाकमान फैसला करेगा तो शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।
दोनों नेताओं ने मतभेद से किया इनकार
सिद्धरमैया ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मंगलवार को शिवकुमार के आवास पर नाश्ता किया। मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच कुछ दिन पहले भी दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया था। सिद्धरमैया ने नाश्ते पर हुई बातचीत के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कोई मतभेद नहीं है। डीके शिवकुमार और मैं एकजुट हैं। हम एकजुट होकर सरकार चलाते हैं। भविष्य में भी हम एकजुट होकर सरकार चलाएंगे।’’
दोनों नेता नाश्ते पर मिले
राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जैसा कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित नाश्ते पर हुई बातचीत में तय किया गया था कि दोनों ही लोग आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। अभी तक आलाकमान की ओर से इस मामले पर किसी भी फैसले की समय-सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर वे (आलाकमान) हमें बुलाएंगे, तो हम ज़रूर जाकर उनसे मिलेंगे। कल मैं एक समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलूंगा, जहां हम दोनों को आमंत्रित किया गया है।’’ यह पूछे जाने पर कि शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे, इस पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘जब आलाकमान कहेगा।’’
सिद्धारमैया पड़े नरम
उन्होंने बताया कि शिवकुमार ने उन्हें नाश्ते पर आमंत्रित किया था। नाश्ते के बाद उन्होंने और उपमुख्यमंत्री ने बेलगावी में आठ दिसंबर से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र और उसके लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद सत्र के दौरान आठ दिसंबर को दिल्ली में कर्नाटक के सांसदों की एक बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा की। मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में सिद्धरमैया ने कहा कि इस पर फैसला आलाकमान को लेना है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विपक्षी भाजपा और जनता दल (एस) द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाए जाने और कई मुद्दे उठाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनका ‘आक्रामक’ ढंग से सामना करेगी।