टॉप न्यूज़

अमेरिका के बाद चीन ने भी दिल्ली विस्फोट पर जताया दुख

घटना में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं

बीजिंगः चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, "हम इस घटना से स्तब्ध हैं।" चीन के पहले अमेरिका भी दिल्ली विस्फोट पर दुख जता चुका है।

लिन जियान ने लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और मृतकों तथा घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने भी दिल्ली विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी थी। साथ ही अपने नागरिकों को चांदनी चौक और लाल किले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी थी।

गौरतलब है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में आज तीन और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को नौ लोगों के मरने की पुष्टि की थी और करीब 20 लोगों के घायल होने की बात कही थी। सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था।

दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT