टॉप न्यूज़

अदिति संयुक्त 74वें स्थान पर

चेवरॉन चैंपियनशिप में खेल रही हैं अदिति

टेक्सास : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां चेवरॉन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पांच ओवर पार का ही कार्ड खेल सकीं जिससे वह संयुक्त 74वें स्थान पर बनी हुई हैं। अदिति ने तीसरे दौर में एक बर्डी लगाई जबकि चार बोगी और एक डबल बोगी कर बैठी। बैक नाइन से शुरू करने वाली अदिति ने 16वें होल पर बोगी की। उन्होंने 17वें होल पर बर्डी के साथ वापसी की, लेकिन 18वें होल पर डबल बोगी कर बैठीं। इससे बैक नाइन पर उनका स्कोर दो ओवर पार का था। फ्रंट नाइन पर अदिति दूसरे, छठे और सातवें होल में तीन और बोगी कर बैठीं जिससे उनका स्कोर तीन ओवर पार का रहा।

SCROLL FOR NEXT