मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात घर पर बेहोश होने के बाद जुहू उपनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा के कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल ने यह जानकारी दी।
गोविंदा के एक दोस्त ने दी जानकारी
बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में जांच हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जब वह (गोविंदा) बेहोश हुए तो मुझे इसकी सूचना मिली और मैं उन्हें अस्पताल ले आया। बिंदल ने बताया कि वह निगरानी में हैं और उनकी जांच हो रही है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी भी साझा की। बिंदल ने पोस्ट किया, “मेरे प्रिय और आदरणीय गोविंदा को बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
धर्मेंद्र को देखने गये थे गोविंदा
गौरतलब है कि गोविंदा को उस उस समय ब्रीच कैंडी अस्पताल में देखा गया था जब वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र को पिछले सोमवार को भर्ती कराया गया था। गोविंदा खुद कार चलाकर अस्पताल गये थे और वरिष्ठ अभिनेता के परिजनों से मिलकर उनकी हालचाल पूछी थी। बहरहाल निश्चित रूप से गोविंदा को बेहोश हालत में पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने से उनके प्रशंसक जरूर कुछ चिंतित होंगे। वे चाहेंगे गोविंदा जल वापस घर आ जाए।
पत्नी से रिश्ते में खटास
गौरतलब है कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल की अफवाहों सुनी जाती रही हैं। गोविंदा के एक मराठी अभिनेत्री के साथ कथित अफेयर की खबरें भी उड़ी हैं। हालांक इस बीच सुनीता ने कुछ नये खुलासे किये थे जिससे उनके रिश्ते फिर से चर्चा में आ गये थे। सुनीता ने कहा था कि गोविंदा धार्मिक कामों पर लाखों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन उन्हें खुद आर्थिक मदद नहीं देते।