टॉप न्यूज़

भूटान से लौटते ही घायलों में मिले पीएम, कहा-साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा

दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे एलएनजेपी अस्पताल

नई दिल्लीः सोमवार की शाम नई दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट में घायल लोगों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आज एलएनजेपी अस्पताल गये। भूटान दौरा खत्म कर वह घायलों से मिले और उनकी हालचाल पूछी। दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे।

घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की

दिल्ली में आतंकी द्वारा किये गये फिदायन हमले के दूसरे दिन ही प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर भूटान की राजधानी थिंपू पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने वहीं से घटना की निंदा की थी और कहा था कि घटना के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। आज वह कड़ी सुरक्षा के बीच एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का जिस कक्ष में इलाज चल रहा था, वहां गये। पीएम मोदी ने बारी-बारी से घायलों के पास गये और उनकी हालचाल पूछी। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। पीएम मोदी ने स्वयं एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि घायलों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

साजिशकर्ताओं को मिलेगी सजा

पीएम मोदी ने आज अपने पोस्ट में एक बार फिर से कहा है कि विस्फोट की साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले घटना के दिन ही गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किला के विस्फोट वाले क्षेत्र का दौरा किया था और विस्तृत जानकारी ली थी। दूसरे दिन उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ दो-दो उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। गृह मंत्रालय ने विस्फोट की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया। इसके बाद से दिल्ली और कश्मीर के साथ ही देशभर में छापामारियां की गयी हैं और कई गिरफ्तारियां हुई हैं।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बढ़ी

इधर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और बदरपुर सहित अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा जांच की निगरानी कर रहे हैं।

मॉल-धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ा

बाजारों, मेट्रो स्टेशन, रेलवे टर्मिनल और बस अड्डों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरों से बच न पाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जिला इकाइयों और विशेष शाखाओं को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों विशेषकर पर्यटन स्थलों, मॉल और धार्मिक स्थलों के पास गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT