टॉप न्यूज़

घर से साथ निकले दो दोस्तों के शव बरामद

दुर्घटना या फिर कोई और कारण है, जांच में जुटी पुलिस

सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव: शुक्रवार की रात दो दोस्त साथ ही कहीं जाने के लिए निकले थे मगर पूरी रात घर नहीं लौटे और इसके अगली सुबह यानी शनिवार को उन दोनों युवकों के शव सड़क के किनारे से बरामद किये गये। यह घटना बनगांव के बागदा थाना इलाके में घटी जिसको केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के नाम माणिक सरदार और बप्पा ओरांव हैं। दोनों ही बागदा के नटबेरिड़या इलाके के रहने वाले थे। पड़ोसी होने के साथ ही दोनों में गहरी दोस्ती थी। प्रायः दोनों साथ ही आया जाया करते थे। बताया जाता है कि दोनों दोस्त शुक्रवार की रात भी घरवालों को कहकर निकले थे कि वे घूमने जा रहे हैं मगर फिर घर नहीं लौटे। रात में उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने विभिन्न जगहों पर उनकी तलाश की और फोन से भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच उन्हें पुलिस की ओर जानकारी दी गयी कि मालीपोता ग्राम पंचायत के अंदुलपोटा इलाके में बनगांव दत्तपुलिया रोड के निकट दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। परिजनों ने वहां जाकर शवों की पहचान की। घटनास्थल से कुछ दूर ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। दोनों दोस्त किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं या फिर उनकी मौत के पीछे कोई और कारण है। क्या दोनों उस बाइक से निकले थे? रात में वे कहां जा रहे थे? पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है।


SCROLL FOR NEXT