टॉप न्यूज़

कल्याणी एक्सप्रेस वे पर कार से टकराकर ट्रक पलटा, 9 घायल

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत बाबनपुर पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की सुबह एक ट्रक को विपरीत दिशा से आ रही कार ने धक्का मार दिया। उस समय दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी इसलिए कार से टकराने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक में सवार 8 लोगों के साथ ही कार का ड्राइवर भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मोहनपुर थाने की पुलिस ने घायलों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल पहुंचाया जहां से 3 लोगों को कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ट्रक ड्राइवर सोमेन सरकार ने बताया कि वे लोग शांतिपुर से आम लादकर कोलकाता गये थे जहां माल उतारने के बाद वे वापसी कर रहे थे। उनका आरोप है कि बाबनपुर पेट्राेल पंप के पास अचानक ही कार ने दिशा बदलकर उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनका ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना को केंद्र कर कुछ देर के लिए वहां सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी। बाद में पुलिस ने दोनों घातक वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। दुर्घटना के कारणों को लेकर फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।


SCROLL FOR NEXT